सरकारी नौकरी: 3,570 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) बनने का मौका है। आइए जानें, भर्ती की प्रक्रिया।

मध्य प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) बनने का बेहतरीन मौका है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत निकली इस वैकेंसीज के जरिए 3,570 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें कौन होता है "कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर"
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टरों के परामर्श पर रोगियों की देखभाल करने का काम करते हैं। इन पदों की भर्ती राष्ट्रीय हेल्थ मिशन और आयुष्मान भारत योजना के तहत की जाती है।
पदों की संख्या-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सीधी भर्ती के 1,890 पद और 6 महीने के लिए कम्युनिटी हेल्थ ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट की 1,680 सीट शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को B.Sc.(नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बी.एससी/ (नर्सिंग) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आपको बता दें, अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
सैलरी
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 25,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। वहीं, प्रशिक्षण/इंटर्नशिप की अवधि के समाप्त होने पर 15,000 रुपये प्रतिमाह इंसेंटिव दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट, nhmmp.gov.in पर लॉग-इन कर भर्ती की डिटेल और नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें।
विज्ञापन को और अधिक डिटेल्स में जानने के लिए भर्ती की रूल बुक यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप इस तरह की और जानकारियां जानना चाहते हैं तो Knitter पर हमारे अन्य ब्लॉग ज़रूर पढ़ें। साथ ही ब्लॉग को शेयर करना न भूलें।
✍️
लेखक- दीपक गुप्ता