कीटनाशक का छिड़काव स्प्रेयर्स से होगा आसान, जानें कीमत और खासियत
खेत में बेहतर पैदावार के लिए कीट और खरपतवारों पर लगाम बहुत ज़रूरी है। अब कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए कई आधुनिक मशीनें आ चुकी है। आइए, इस बारे में जानें।

अच्छी पैदावार के लिए फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन बहुत ज़रूरी है। क्योंकि, खेतों में लगने वाले रोग और कीटों से फसलों को काफी नुकसान होता है। इससे पैदावार में 20 से 80 फीसदी तक हानि हो जाती है। कभी-कभी इनसे पूरी फसल नष्ट हो जाती है। इनके प्रकोप से पौधों का विकास भी ठीक से नहीं हो पाता है।
ऐसे में किसान खेत में कीट, रोगों और खरपतवार की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयों का प्रयोग करते हैं। इतना ही नहीं, इन दवाइयों के छिड़काव के लिए कई तरह की मशीनों की ज़रूरत भी होती है, जिन्हें आम भाषा में स्प्रेयर मशीन कहा जाता है। बाज़ार में कई तरह के स्प्रेयर मशीन उपलब्ध हैं।
आज के ब्लॉग में हम स्प्रेयर मशीनों के प्रकारों के बारे में बात करेंगे।
स्प्रेयर मशीन के प्रकार
- हाथ से चलने वाली स्प्रेयर मशीन
- ड्रोन स्प्रेयर
- पावर स्प्रेयर
- ट्रैक्टर से संचालित होने वाली हैवी स्प्रेयर मशीन
हाथ से चलने वाली स्प्रेयर मशीन
इस स्प्रेयर मशीन को मिस्ट स्प्रेयर मशीन भी कहते हैं। यह हाथ की सहायता से चलने वाली मशीन है। इससे 8 मीटर की ऊंचाई तक दवाओं का छिड़काव किया जा सकता है। इस मशीन को चलाने में ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए किसानों को लगातार हाथ चलाना पड़ता है, जिससे थकान हो जाता है। इसके अलावा इस मशीन से 1 दिन में अधिकतम 1 एकड़ क्षेत्र में ही कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं।
ड्रोन स्प्रेयर
यह बैट्ररी से चलने वाली स्प्रयेर मशीन है। इसे जमीन से 30 मीटर ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है। इस मशीन के उपयोग से दवाओं का छिड़काव एक समान होता है। इस मशीन के उपयोग से फसलों में घुसने की ज़रूरत नहीं होती है। इससे गन्ना, मक्का और अन्य ऊंची फसलों में दवाओं का छिड़काव काफी आसानी से किया जा सकता है।
पावर स्प्रेयर
यह स्प्रेयर मशीन पावर टिलर से संचालित होती है। इसका उपयोग अन्य पावर मशीन से जोड़कर भी किया जा सकता है। ये मशीन काफी सस्ती और किफायती होती हैं।
ट्रैक्टर से संचालित होने वाली हैवी स्प्रेयर मशीन
यह स्प्रेयर मशीन ट्रैक्टर की सहायता से संचालित होने वाली मशीन है, जो ट्रेलर या ट्रैक्टर के पीछे लगाकर उपयोग में लाई जाती है। इसका उपयोग बहुत आसान होता है। इस मशीन से आप एक घंटे में 2-3 एकड़ ज़मीन पर दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं।
कीटनाशकों के इस्तेमाल में रखें इन बातों का ध्यान
- कीटनाशक खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर देख लें
- कीटनाशक दवाइयों को बच्चों और पशुओं की पहुंच से दूर रखें
- दवाई का छिड़काव करते समय मुंह पर मास्क, आंखों पर चश्मा और हाथों में दस्ताने पहनें
- दवाओं का छिड़काव करने के बाद कपड़ों को तुरंत धो लें
- हवा की उल्टी दिशा में चलते हुए छिड़काव न करें
यदि आप ऐसी ही और जानकारी चाहते हैं, तो हमारे अन्य ब्लॉग ज़रूर पढ़ें। साथ ही इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें।
✍️
लेखक- दीपक गुप्ता