मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत लें 10 लाख का एजुकेशन लोन
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत हिमाचल के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर सरकार से सब्सिडी मिलती है।

हिमाचल के छात्रों की उच्च शिक्षा में अब आर्थिक तंगी आड़े नहीं आएगी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत हिमाचल के छात्रों को 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन आसानी से मिल पाएगा। इसके तहत छात्र भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री हासिल कर सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा लोन के ब्याज पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। वहीं छात्र को लोन की किस्तों का भुगतान पढ़ाई पूरी करने के बाद करना होगा।
यदि आप भी हिमाचल प्रदेश के छात्र हैं और मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत हायर एजुकेशन के लिए लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ये ब्लॉग जरूर पढ़ें। इस ब्लॉग में आपको इस योजना से जुड़े सभी जरूरी पहलुओं पर चर्चा की गई है।
क्या है योजना?
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना की घोषणा 2016-17 के हिमाचल बजट में की गई थी। इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के छात्रों को आसान शर्तों के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाया जाता है जिसके ब्याज पर सरकार द्वारा 4 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।
योजना का उद्देश्य
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल कोर्सेज का खर्च बहुत ज्यादा होने के चलते कई काबिल छात्र हायर एजुकेशन के लिए नहीं जा पाते। प्रदेश के होनहार छात्रों को पैसों की कमी के चलते पढ़ाई ना छोड़नी पड़े इस उद्देश्य से हिमाचल सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना शुरू की गई है। वहीं, इस योजना से छात्र प्रोफेशनल कोर्सेज करने के लिए भी प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के लाभ
- हिमाचल प्रदेश के छात्रों को उच्च पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
- लोन की ब्याज राशि पर सरकार द्वारा 4 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
- पढ़ाई पूरी होने के एक साल बाद आसान किस्तों में चुकानी होती है लोन की राशि।
योग्यता
- आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
- हिमाचल प्रदेश के मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास हो।
- देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रोफेशनल शिक्षा के लिए एडमिशन हुआ हो
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 12वीं प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा संस्थान में एडमिशन का प्रमाण पत्र
योजना लाभ लेने की प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का विकल्प नहीं है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको हिमाचल के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा।
- योजना के तहत यूको बैंक को नोडल बैंक बनाया गया है। अन्य बैंकों द्वारा यूको बैंक के पास आवेदन फॉर्म भेजे जाएंगे।
- यूको बैंक के माध्यम से योजना के तहत भरे गए सभी फॉर्म शिक्षा विभाग को भेजे जाएंगे।
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और पात्रता मानदंड सही पाए जाने पर आवेदक को बैंक से लोन मुहैया हो जाएगा।
- योजना के तहत ब्याज पर मिलने वाली 4 प्रतिशत की सब्सिडी की अदायदगी सरकार द्वारा की जाएगी।
- डिग्री पूरी होने के एक साल बाद छात्र को लोन की राशि आसान किस्तों में चुकानी होगी।
यदि आप भी हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और हायर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। इस योजना के तहत आपको आसानी से तो लोन मिलता ही है, साथ ही सरकार द्वारा लोन के ब्याज पर 4 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलती है। उम्मीद है इस ब्लॉग में आपको योजना से जुड़ी सभी जानकारियां मिली होंगी। Knitter चैनल पर आपके लिए ऐसी कई राज्य और केंद्रीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध हैं, जिनके पढ़कर आप फायदा ले सकते हैं।