भारतीय नौसेना में सुनहरा अवसर, 10वीं पास भी करें आवेदन
आप भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट पद पर भर्ती निकाली है। यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया।

भारतीय नौसेना (indian navy) में एंट्री का सुनहरा अवसर है इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट। इसके माध्यम से भारतीय नौसेना 1159 ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती करेगी। इस परीक्षा के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से गुज़रने के बाद आप भारतीय नौसेना का हिस्सा बन जाएंगे।
नोटिफिकेशन में ट्रेड्समैन मेट ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो अभ्यर्थी भारतीय नौसेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, वो ऑनलाइन आवेदन कर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
पद का विवरण |
संख्या |
ईस्टर्न नेवल कमांड |
710 पद |
वेस्टर्न नेवल कमांड |
324 पद |
सदर्न नेवल कमांड |
125 पद |
कुल पद |
1159 |
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी नौसेना के रिक्रूटमेंट पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर मौजूद लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। होम पेज पर ज्वाइन नेवी के टैब में ways to join navy और उसमें 'सिविलियन' इसमें -ट्रेड्समैन मेट पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सबसे ऊपर ट्रेड्समैन मेट का विकल्प मिलेगा।
भर्ती इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीईटी-टीएमएम-01/2021) के द्वारा की जाती है।
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से शुरू होंगे। 7 मार्च 2021 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास हो। इसके अलावा उसके पास संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री भी होनी चाहिए।
आयु सीमा- आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु की सीमा 25 वर्ष रखी गई है।
अधिकतम आयु में छूट
- एससी/एसटी- 05 वर्ष
- ओबीसी-03 वर्ष
- सामान्य वर्ग के दिव्यांग- 10 वर्ष
- ओबीसी वर्ग के दिव्यांग-13 वर्ष
- एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग- 15 वर्ष
आवेदन फीस
एससी/ एसटी/PWBDs/ भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी। अन्य सभी वर्ग को 205 रु. देने होंगे।
चयन प्रक्रिया को समझें
स्क्रीनिंग के ज़रिए आवेदन शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होगी। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड टेस्ट/क्वांटिटेटिव एबिलिटी देखी जाएगी। ये परीक्षा 100 अंकों की होगी। जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न -50 अंकों के होंगे।
इस परीक्षा को पास करके आप भारतीय नौसेना में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि Knitter पर आपको कृषि एवं मशीनीकरण, एजुकेशन और करियर, सरकारी योजनाओं और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर भी कई महत्वपूर्ण ब्लॉग्स मिलेंगे, जिनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं और दूसरों को भी इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
✍️
लेखक- नितिन गुप्ता